BJP जिला टीम में बदलाव की सुगबुगाहट - तो रिपोर्ट कार्ड झाड़-पोंछ तैयार रहें ओहदेदार, मैरिट वाले ही जिला टीम में रहेंगे बरकरार, नियर एन्ड डियर का लग सकता है बेड़ा पार

BJP जिला टीम में बदलाव की सुगबुगाहट  - तो रिपोर्ट कार्ड झाड़-पोंछ तैयार रहें ओहदेदार, मैरिट वाले ही जिला टीम में रहेंगे बरकरार, नियर एन्ड डियर का लग सकता है बेड़ा पार

हरदोई। जिला भाजपा के नेतृत्व में परिवर्तन के बाद से ही अजीत सिंह बब्बन की भावी टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद महामंत्री का एक पद रिक्त है। लेकिन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के बयान ने परिवर्तन वाले जनपदों की जिला टीम के पदाधिकारियों की धुकधुकी बढ़ा दी है।

दरअसल, चौधरी ने कहा है कि जिला जिलों में परिवर्तन नहीं हुआ है, वहां की टीम भी जस की तस रहेगी। लेकिन, परिवर्तन वाले जिलों की टीम में आंशिक परिवर्तन होगा। प्रदेश अध्यक्ष के बयान से स्पष्ट है कि परिवर्तन वाले जनपदों की टीम के ओहदेदारों को कसौटी पर कसा जाएगा। यानी, पार्टी के अभियानों में दी गई जिम्मेदारियों के कुशल संचालन के आधार पर मैरिट बनेगी। जाहिर है, मैरिट में क्वालीफाई नहीं कर पाने वाले पदाधिकारी को अपने वर्ग में किसी कार्यकर्ता के लिए जगह खाली करनी होगी।

भाजपा के एक जिला उपाध्यक्ष अनौपचारिक बातचीत में इसकी पुष्टि करते हैं, लेकिन खुल कर बोलने से परहेज किया। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर जोड़ा कि अपनी परफॉर्मेंस को लेकर वह आश्वस्त हैं। बोले, पार्टी ने जिस भी अभियान में जो भी जिम्मेदारी दी उसे शिद्दत से निभाया। बाकी, पार्टी का जैसा दिशा-निर्देश होगा शिरोधार्य होगा। वहीं, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन कहते हैं, सही समय आने दीजिए। पार्टी नेतृत्व के निर्देश के अनुसार संगठन संरचना रहेगी। सियासी बाजार में एक चर्चा ये भी जोर पकड़ी है कि एक युवा नेता जो अपने संगठन कार्यों से तो नही पर विवादों के चलते सुर्खियां बटोरते रहे हैं , को जिला टीम के रिक्त और महत्वपूर्ण पद पर समायोजित करने की कवायद काफी हॉटम हॉट चल रही है , ये नेता जी चूंकि जिलाध्यक्ष के नियरेस्ट एन्ड डियरेस्ट भी माने देखे जाते हैं तो ऐसा बहुत संभव भी हैं कि अनुभव और कर्मठता पर व्यक्तिगत नियर डियर इफैक्ट भारी पड़ जाए ।

(बृजेश कबीर विद टीम खंजर सूत्र )




Leave a Reply

Required fields are marked *